JAMUI HUNT/Sono News ( विकास कुमार) | बिहार पंचायती राज अंतर्गत पंचायत के गठन के बावजूद पंचायतों के रखरखाव से लेकर पुनर्निर्माण के कार्यों की लगातार हो रही अनदेखी को लेकर सरपंच संघ (Sarpanch Sangh) के बैनर तले एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। बिहार (Bihar) के 38 जिला अंतर्गत 534 प्रखंड मुख्यालय में आयोजित बैठक में पंचायत अंतर्गत विभिन्न समस्याओं को लेकर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई। ग्राम कचहरी (Gram Kachahari) प्रखंड अध्यक्ष सैगुन अंसारी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए ग्राम कचहरी के प्रति अपनाये जा रहे सौतेले व्यवहार को लेकर चिंता व्यक्त की। बताया कि ग्राम कचहरी के गठन से लेकर धरातल पर होने वाले कार्यों की रूपरेखा कागज के पन्नों तक सिमट कर रह जाती, जो वर्षों से वास्तविकता के धरातल पर परिलक्षित नहीं हो पा रही। सरपंच, पंच, चौकीदार, प्रहरी जैसे सभी पदों को कागजों तक ही सीमित करके छोड़ देना वास्तव में ग्राम कचहरी की अस्तित्व पर कुठाराघात घात है, वर्षों से सरकार के विभिन्न स्तरों पर जारी कई आदेशों के बावजूद स्थिति आज असंतोषजनक बनी हुई। प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO ) और प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी (BPRO ) को 11 सूत्री मांग पत्र सौंपते हुए समस्या के त्वरित समाधान की मांग की , जिससे पंचायती राज व्यवस्था अधिकारों से लैस विकास कार्यों को गति प्रदान कर सके। एकदिवसीय धरना प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष विश्व विजय सिंह, सरपंच पंकज कुमार, सरपंच प्रतिनिधि मकबूल अंसारी, मिथिलेश पांडेय, लभित सिंह, नकुल ठाकुर, मिट्ठू यादव सहित दर्जनों से अधिक प्रतिनिधि उपस्थित हुए।

Edited by : Abhishek Kumar Jha | JAMUI HUNT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page