JAMUI HUNT / Jhajha News (अमित कुमार)| शहर के पुरानी बाजार स्थित श्री कृष्ण गौशाला (Shri Krishna Goushala) के जिर्णोद्धार के साथ मंगलवार को सुबह तस्करी के लिये जा रहे गाय के बरामद मामले को लेकर मंगलवार को जमुई एसडीओ अभय कुमार तिवारी (SDO Abhay Kumar Tiwari) के द्वारा झाझा पहुॅचकर श्री कृष्ण गौशाला का निरीक्षण करने के बाद अनुग्रह हाई स्कूल (Anugrah High School Jhajha) प्रांगण में स्थानीय लोगों के बीच एक बैठक आयोजित किया गया। सबसे पहले एसडीओ ने बरामद गाय को देखा और उसकी देखभाल सही रूप से करने के लिये स्थानीय लोगों को कहा। एसडीओ ने स्थानीय लोगों के साथ बैठक करते हुये कहा कि श्री कृष्ण गौशाला को एक नये अवतार देने की कोशिश सभी लोग मिलकर करे ताकि यह गौशाला जो अपनी पहचान खोती जा रही है। वह वापस लौट जाये। एसडीओ ने कहा कि गौशाला में फिलहाल जो गाय है , उसके लिये शेड बनाया जाये साथ ही साथ गाय के लिये चारा की व्यवस्था भी की जाये ताकि गौशाला मे रहने वाले गाय को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो। एसडीओ ने आगे कहा कि इस गौशाला के जिर्णोद्धार के साथ मूलभूत सुविधा उपलब्ध हो इसके लिये सीओ , एसडीपीओ, थानाध्यक्ष , जिला पशुपालन पदाधिकारी के साथ स्थानीय बुद्धिजीवियों के बीच एक कमेटी तैयार की जायेगी ताकि गौशाला का विशेष रूप से ध्यान हमेशा पड़ते रहे।
बैठक में एसडीपीओ राजेश कुमार, थानाध्यक्ष राजेश शरण, सीओ श्रीनिवास, छात्र नेता सूरज बरनवाल, सोनू बरनवाल, सीताराम पोद्दार, रामदास बरनवाल, इंद्रदेव केशरी, जिला परिषद सदस्य धर्मदेव यादव, आलोक राज सहित कई लोग मौजूद थे।

Edited by : Abhishek Kumar Jha | JAMUI HUNT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page