JAMUI HUNT Media • झाझा ( जमुई )|  एक लाख साठ हजार रूपए रंगदारी मांगने के मामलें में दो अभियुक्त को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए जाने के मामलें में एसडीपीओ कार्यालय में एसडीपीओ राजेश कुमार के द्वारा पीसी किया गया। एसडीपीओ ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि चकाई थाना में बीते 12 अगस्त को गादी सिमरिया के रहने वाले दिलीप दास  ने रंगदारी मांगे जाने का प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इस संदर्भ में  जमुई पुलिस अधीक्षक डाॅ.शौर्य सुमन के दिशानिर्देश पर मेरे अगुवाई में पुलिस टीम गठित किया गया और पुलिस ने  कांड संख्या 142/24 में दो लोगों को गिरफ्तार किया जिसमें एक की पहचान शिवशंकर दास साकिन गादी सिमरिया और दूसरा कलामउद्धीन अंसारी साकिन कुषमाहा थाना बिचकोड़वा के रूप में हुई है। एसडीपीओ ने बताया कि दर्ज आवेदन में प्राथमिकी अभियुक्त शिवशंकर दास दो मोबाइल नंबर का उपयोग करता था दूसरा रंगदारी मांगता था। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार चकाई  थानाध्यक्ष राकेश कुमार और पुलिस टीम लगातार इस मामले को लेकर तकनीकी मदद से अनुंसधान किया जा रहा था जिसमें दोनो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दोनो को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page