JAMUI HUNT • News Desk | विद्या के जिस मंदिर में ज्ञान का प्रसाद बाटा जाता है, उस मंदिर में कुछ उपद्रवी छात्र द्वारा उत्पात मचाए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इन उपद्रवी छात्रों ने स्कूल के प्रभारी प्राचार्य व शिक्षकों के साथ अभद्र व्यवहार भी किया। प्रकरण गिद्धौर थाना क्षेत्र के प्लस टू अखिलेश्वर उच्च विद्यालय रतनपुर का है, जहां स्कूल के ही छात्र उपद्रव मचाते हुए बिना अनुमति के स्कूल चारदिवारी लांघकर स्कूल के मंच पर जबरदस्ती केक काटने लगे। शिक्षक और प्राचार्य के मना करने पर अभद्र व्यवहार किया। इस दौरान स्कूल का पठन-पाठन कार्य भी कुछ देर के लिए बाधित हुई। शिक्षकों के सामूहिक सहयोग और काफी मशक्कत के बाद इनको स्कूल से भगाया गया। इधर , मामले को लेकर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अरविंद कुमार सिन्हा ने गिद्धौर थाना के स्थानीय प्रशासन व डायल 112 में प्रतिनिधित्व पदाधिकारी के नाम आवेदन प्रेषित किया। अपने आवेदन में कटौना गांव निवासी देवनारायण यादव के पुत्र अजीत कुमार, प्रदीप यादव के पुत्र प्रिंस कुमार, बानाडीह गांव निवासी सुरेश यादव के पुत्र अजीत कुमार, एवं रविश राम के पुत्र विशाल कुमार को उपद्रवी छात्र के रूप में चिन्हित किया है। प्रभारी प्राचार्य अरविन्द कुमार सिन्हा ने इन सामाजिक तत्वों पर त्वरित संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की मांग रखी है।