=> JAMUI HUNT / News Desk| देश के 75वें गणतंत्रता दिवस (Republic Day) पर शुक्रवार को जन शिक्षण संस्थान जमुई (Jan Shikshan Sansthan,Jamui) कार्यालय परिसर में लोगों के बीच देश भक्ति का जज्बा दिखा। जे एस एस जमुई निदेशक अंशुमान (Anshuman) ने परिसर में तिरंगा फहराकर लाभार्थियों व मौजूद लोगों को राष्ट्रसेवा में समर्पित रहने का संदेश दिया ।
निदेशक ने भारतीय संविधान (Constitution) पर प्रकाश डालते हुए कहा कि युवाओं को अपने अंदर देश भक्ति की भावना जागृत रखने की जरूरत है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि, अपने कौशल के आधार पर हर युवा राष्ट्रहित और राष्ट्र उत्थान में अपना योगदान देने का संकल्प लें। वहीं, संस्थान में दिनभर देश भक्ति से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही।
मौके पर JSS जमुई के प्रोग्राम ऑफिसर अमित कुमार, प्रोग्राम एसिस्टेंट कुन्दन कुमारी, अभिषेक कुमार झा, अकाउंटेंट मनोज कुमार, कार्यालय सहायक अर्णव कुमार, फील्ड असिस्टेंट मंटू शर्मा, सोनी कुमारी, समेत दर्जनों की संख्या में लाभार्थी मौजूद रहे।