JAMUI HUNT / News Desk| अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सोमवार को शहर के बोधवन तालाब स्थित जयसंकर नगर में नव निर्मित कानु धर्मशाला सह छात्रावास का भव्य उद्घाटन किया गया। इस मौके पर कानु धर्मशाला सह छात्रावास के अध्यक्ष सीताराम साव, कोषाध्यक्ष, नुनेश्वर साव, जयराम साहु समेत समाज के कई प्रबुद्ध व्यक्तियों के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। इस दौरान कार्यक्रम का संचालन सचिव बालकरन गुप्ता ने किया। उद्घाटन समारोह के मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष सीताराम साह ने कहा कि धर्मशाला सह छात्रावास के निर्माण से जिलेभर के कानु समाज के लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि कानु समाज की राजनीतिक हक एवं अधिकार की लड़ाई भी यही से लड़ी जाएगी। साथ ही जिले के कानु समाज किस राजनीतिक दलों का करेगी ये बात भी यही कानु धर्मशाला सह छात्रावास से तय किया जाएगा। वहीं कार्यक्रम का संचालन कर रहे बलकरण गुप्ता ने कहा कि जिला मुख्यालय में कानु धर्मशाला सह छात्रावास के निर्माण से यहां के लोगों के साथ साथ दूसरे जिले से आने वाले समाज के आगन्तुकों को भी इसका लाभ मिलेगा। अक्सर देखा जाता है कि दूसरे जिले या अन्य प्रदेश से आने वाले आगंतुकों को ठहरने के लिए महंगे किरायों पर होटल लेना पड़ता है। लेकिन अब कानून छात्रावास सह धर्मशाला का निर्माण हो जाने से ठहरने में सुविधा मिलेगी। इस मौके पर जेई आनंद बाजपेई, मनोज गुप्ता, मदन साव, चंद्रशेखर साव, बीरबल साव, दयानंद साव, बबन गुप्ता, शिशुपाल गुप्ता, संतोष साव समेत समाज के सैकड़ों लोग मौजूद थे।