JAMUI HUNT/ News Desk
बिजली बचाने की कवायद में लगाए गए प्रीपेड मीटर स्थानीय मीटर रीडर कर्मियों के लिए परेशानी का सबब बन गया है,और अब ये समायोजन पर आमादा हो गए हैं। इस समस्या पर गिद्धौर प्रखंड के मीटर रीडर कर्मियों ने इसके लिए बैठक कर समस्याओं पर चर्चा की। सभी मीटर रीडर ने प्रीपेड मीटर योजना का स्वागत करते हुए एक स्वर में कहा कि प्रीपेड मीटर लगने के बाद हम मीटर रीडर के ऊपर बेरोजगारी की समस्या उत्पन्न हो गई है। उन्होंने बताया कि पूरे बिहार में मीटर रीडर की संख्या 25000 के करीब है ,लिहाजा प्रीपेड मीटर के बाद मीटर रीडरों के सामने बेजगार के कगार पे हैं। बैठक में सभी मीटर रीडर ने एकजुट होकर बिहार सरकार एवं साउथ बिहार कंपनी पावर डिस्ट्रीब्यूशन के द्वारा विभाग में समायोजित करने की मांग भी रखते हुए बताया कि ,हम सभी ने बिजली विभाग को लगभग10 वर्षों तक अपनी सेवा देते आए हैं। इसको ध्यान में रखकर विभाग और सरकार हम लोगों को समायोजन करें , ऐसा नहीं होने पर सामूहिक रूप से आंदोलन किया जाएगा।
मौके पर मीटर रीडर मनोज कुमार रावत , अजय कुमार रावत , पिंटू कुमार राम , सरवन साहू, नीतीश कुमार पंडित, सज्जन कुमार , विकास कुमार, लवकुश साहू , मुनमुन साह आदि मीटर कर्मी मौजूद रहे।