JAMUI HUNT/ News Desk | भारत रत्न और भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की 139 वीं जन्मदिवस को यादगार बनाने के लिए साईकिल यात्रियों ने गिद्धौर प्रखंड के गेनाडीह ग्राम के निजी जमीन पर एंव काली मंदिर के समीप पौधारौपन कर श्रद्धांजलि अर्पित गया। इसके पूर्व साइकिल यात्रा एक विचार, जमुई के सदस्यों द्वारा द्वारा अपने नियमित यात्रा के 413वीं क्रम में श्री कृष्णा स्टेडियम से साईकिल यात्रा निकाली गई जो सतगामा खैरमा कटौना रतनपुर होते हुए 14 किलोमीटर दूर प्रखंड के गेनाडीह ग्राम पहुंची।

सदस्य शैलेश भारद्वाज ने कहा कि डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद ना केवल भारत के राष्ट्रपति बने बल्कि उनका जीवन हमेसा सादगी, सेवा, समर्पण, त्याग और स्वतंत्रता आंदोलनों में अपना सर्वस्व जीवन समाहित करने वाले भी थे। उनके जीवन से आज प्रत्येक युवाओं को सिख लेनी चाहिए ताकि कितनी भी बड़े पदधारक या धनवान हो जाए पर समाज में रह कर समाज को बेहतर बनाने के लिए प्रयास हमेसा करते रहना चाहिए।

मौके पर उपस्थित वार्ड 06 के वार्ड आयुक्त सूरज कुमार प्रताप ने कहा कि महापुरुषों की जयंती या पुण्य तिथि को लंबे समय तक यादगार बनाने के लिए पौधारोपण कर श्रद्धांजलि देना अच्छा मुहिम हो सकता है। इससे पर्यावरण को बेहतर तो बनाया जा सकता हैं और भविष्य ऐसे ही लोगो में महापुरुषो की जयंती मानने का प्रेरणा मिलती रहेगी।

इस अवसर पर मंच के सदस्य विवेक कुमार, शैलेश भारद्वाज, राहुल सिंह, पंकज कुमार, गोलू कुमार, राकेश कुमार, हर्ष कुमार सिंह ग्रामीण विटीश कुमार, सूरज कुमार, नीतीश कुमार, सागर कुमार, रितेश कुमार, सूरज रावत, विजय कुमार सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page