JAMUI HUNT/ News Desk | लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान के निर्देश एंव जमुई लोजपा जिलाध्यक्ष जीवन सिंह के नेतृत्व में जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम जिले भर में जारी है। इस कार्यक्रम के तहत गुरुवार को लोजपा ( रामविलास) टीम जमुई प्रखंड के, दौलतपुर, लखनपुर, काकन, मंझवे, कुंदरी,संकुरा, अड़सार पंचायत वासियों की जन समस्या सुनी एवं केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना की जानकारी पंचायत जनसंपर्क अभियान चलाकर केंद्र सरकार द्वारा चलाए गए जन कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को रूबरू करवाया।
जिला अध्यक्ष जीवन सिंह ने बताया कि राज्य सरकार की योजनाएं की स्थिति धरातल पर ठीक नहीं है। वृद्धा पेंशन, योजना, जन वितरण प्रणाली, जल नल योजना की स्थिति धरातल पर बेहद चिंता जनक है। उन्होंने कहा कि संसद के प्रयास से ही जमुई जिले में मेडिकल कॉलेज, केंद्रीय विद्यालय, पासपोर्ट ऑफिस संचालन, झाझा बटिया रेल लाइन का कार्य तेजी से कराया जा रहा है। और अब लोजपा के कार्यकर्ता सामूहिक रूप से जमुई जिले के 153 पंचायत में पिछले 11 अक्टूबर से पंचायत जनसंपर्क अभियान में तन्मयता से जुट चुके हैं, ताकि सांसद चिराग पासवान को एक मजबूत जनाधार दिया जा से। कार्यक्रम में, प्रदेश प्रधान महासचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ मोतिउल्लाह,पूर्व जिला अध्यक्ष रूबेन सिंह, लोजपा नेता शिबू सिंह, मानिक चंद्र, नित्यानंद सिंह, रंजना देवी, जितेंद्र कुमार साह महेंद्र महतो,इत्यादि उपस्थित थे।