JAMUI HUNT / News Desk | लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान के निर्देश पर जमुई लोजपा इकाई टीम जिला अध्यक्ष जीवन सिंह के नेतृत्व में जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत बुधवार को लोजपा रामविलास टीम जमुई के खैरा प्रखंड के, पंचायत-दाबिल, जोगा झिगोंई,खड़ाईच,चुआं, मांगोबंदर पंचायत वासियों की जन समस्या सुनी। इस दौरान पंचायत जनसंपर्क अभियान चलाकर केंद्र सरकार द्वारा चलाए गए जन कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को रूबरू करवाया गया। इसके अलावा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की चर्चा करते हुए सांसद निधि कार्यों एवं विकास योजना का अवलोकन किया है।
जिला अध्यक्ष जीवन सिंह ने बताया कि राज्य सरकार की योजनाएं की स्थिति धरातल पर ठीक नहीं है। वृद्धा पेंशन, योजना, जन वितरण प्रणाली, जल नल योजना की स्थिति धरातल पर बेहद चिंता जनक है। उन्होंने कहा कि सांसद के प्रयास से जिले में मेडिकल कॉलेज, केंद्रीय विद्यालय, पासपोर्ट ऑफिस, झाझा बटिया रेल लाइन का कार्य तेजी से कराया जा रहा है। सांसद के निर्देश पर जिले के 153 पंचायत में पिछले 11 अक्टूबर से पंचायत जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में, पूर्व जिला अध्यक्ष रूबेन सिंह,लेबर सेल जिला अध्यक्ष निर्मल सिंह, किसान प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सूरज सिंह, खैरा प्रखंड अध्यक्ष दीपक सिंह ,प्रदेश छात्र महासचिव हरेराम रावत , युवा प्रदेश सचिव मिथिलेश पासवान, छात्र प्रकाश के जिला अध्यक्ष आशीष रावत,आईटी सेल मीडिया प्रभारी नंदन पासवान , संजय पासवान, पप्पू पासवान, मनोज मोदी , इबरार खान,इत्यादि उपस्थित थे।