JAMUI HUNT/ News Desk| राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा तथा देश की आंतरिक सुरक्षा में योगदान के लिए राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर जन शिक्षण संस्थान जमुई द्वारा खैरा थाना चौक पर से ‘ रन फॉर यूनिटी ‘ कार्यक्रम आयोजित की गई। आधुनिक व अखण्ड भारत के विश्वकर्मा, लौह पुरुष, ‘भारत रत्न’ सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर जन शिक्षण संस्थान जमुई के ट्रेनर, व लाभार्थियों ने दौड़, जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान प्रोग्राम ऑफिसर अमित कुमार, प्रोग्राम असिस्टेंट कुंदन कुमारी, फील्ड असिस्टेंड सोनी कुमारिया के अगुवाई में एकता व अखंडता की शपथ भी दिलाई गई।
कार्यक्रम की मॉनिटरिंग कर रहे जन शिक्षण संस्थान जमुई (JSS Jamui) के निदेशक अंशुमान (Anshuman) ने बताया कि, कार्यक्रम को लेकर मंत्रालय से निर्देश जारी किए गए थे। इसी आलोक में खैरा, गिद्धौर आदि जगहों पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के तहत जागरूकता रैली, स्पीच प्रतियोगिता, शपथ आदि आयोजित करवाए गए हैं। निदेशक अंशुमान ने कहा कि, कार्यक्रम के माध्यम से पूरे देश के नागरिक जाति, मत, मजहब, क्षेत्र, भाषा को भूलकर एक साथ राष्ट्रीय एकता के लिए सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का प्रयास किया गया है।
मौके पर ट्रेनर कोमल कुमारी , ज्योती कुमारी के साथ संस्थान के दर्जनों लाभार्थी मौजूद रहे।