JAMUI HUNT / News Desk | @enemy

स्वास्थ्य सुविधा को और बेहतर बनाने को लेकर एक तरफ बिहार सरकार अथक प्रयास में जुटी है ताकि मरीजो को स्वास्थ्य सुविधा मिल सके तो वही झाझा रेफरल अस्पताल में इन दिनों चिकित्सक की जगह सीएचओ से काम लिया जा रहा है , जिससे मरीजों के बीच संकोच की स्थिति बनी हुई है। मंगलवार को रेफरल अस्पताल में डाॅ. प्रियदर्शी की डयूटी पर सीएचओ मोहित कुमार एवं अन्य उसके सहयोगी सुबह आठ बजे से ही डाॅक्टर की कुर्सी पर बैठकर मरीजों को देख रहे थे जबकि सीएचओ की डयूटी मूल रूप से उपस्वास्थ्य केंद्र पर रहनी चाहिये। इधर , सीएचओ से पूछे जाने पर उन्होनें बताया कि अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी ने डाॅ.प्रियदर्शी के जगह पर हमलोगों को अस्पताल में डयूटी पर रहकर मरीजों को इलाज के लिये कहा गया। अस्पताल में सीएचओ की डयूटी देखकर हर लोग दंग थे । कई मरीज डाॅक्टर की अनुपस्थिति रहने पर सीएचओ से इलाज करवाना उचित नही समझे और निराश होकर अस्पताल से लौट गये। बताते चले कि, रेफरल अस्पताल किसी न किसी सुखिर्यो में छाये हुये रहते है। कभी फार्मासिस्ट की जगह पर एएनएम की डयूटी लगा दी जाती है। वही, कुछ लोगों ने कहा कि अगर रेफरल अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधा में सुधार नही हुआ तो आगे चलकर प्रदर्शन भी किया जायेगा। इस मामलें में सीएस ने डाॅ.महेंद्र प्रताप ने बताया कि डाॅक्टर प्रियदर्शी पर शोकाॅज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page