JAMUI HUNT / Gidhaur News | देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘स्वच्छता के लिए एक घंटे के श्रमदान’ की अपील के जवाब में 1 अक्टूबर को देशव्यापी स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। मंत्रालय के निर्देश पर इस अभियान को गति देने के लिए जन शिक्षण संस्थान जमुई आगामी एक अक्तूबर को गिद्धौर के लॉर्ड मिंटो टॉवर चौक के इर्द गिर्द गांधी जयंती के पूर्व संध्या पर 1 अक्तूबर 10 बजे स्वच्छता अभियान चलाकर महात्मा गांधी को ‘स्वच्छांजलि’ देगी।
उक्त जानकारी साझा करते हुए जे.एस.एस. प्रोग्राम ऑफिसर अमित कुमार व आईटी ट्रेनर अभिषेक कुमार झा ने संयुक्त रूप से बताया कि, अभियान के सफल क्रियान्वयन में भागीदारी और प्रशासनिक सहयोग के लिए प्रखंड कार्यालय में बीडीओ के नाम ज्ञापन सौंपा गया हैं। उन्होंने बताया कि जे एस एस जमुई डायरेक्टर श्री अंशुमान गिद्धौर में होने वाले इस स्वच्छता अभियान की अगुवाई करेंगे। इसमें पंचायत प्रतिनिधियों, स्थानीय जन प्रतिनिधियों व बुद्धिजीवियों का भी सहयोग अपेक्षित रखा गया है।
मौके पर जन शिक्षण संस्थान जमुई के प्रोग्राम ऑफिसर अमित कुमार, असिस्टेंट प्रोगाम अफ़सर कुन्दन कुमारी, आईटी ट्रेनर अभिषेक कुमार झा, के अलावा संस्थान सहयोगी विकास रंजन व अभिलाष कुमार मौजूद थे।