JAMUI HUNT/ NEWS DESK |

लक्ष्मीपुर अंचल में पद स्थापित अंचलाधिकारी निर्भय प्रताप सिंह ने गुरुवार को अपने एक माह का वेतन नेचर विलेज मटिया को दिया। अंचलाधिकारी निर्भय प्रताप सिंह के पहल पर ही आज मटिया गांव एक आदर्श गांव की ओर अग्रसर है। इनके ही प्रयास तथा कड़ी मेहनत के बल पर मटिया गांव में ग्रामीणों के साथ कई दौर की बैठक में लोगों को समझा बुझाकर एक सोलह सदस्यीय कमिटी का गठन करवाया, जिसका नाम नेचर विलेज मटिया दिया गया, जिसका दायित्व ग्रामीणों के आर्थिक तथा शारारिक सहयोग से मटिया गांव को एक आदर्श ग्राम बनाने की है। यह कमिटी 15 बिंदुओं पर कार्य करेगी. जिसमें स्वच्छता मिशन, विद्यालय में शिक्षा सुधार, मध्यान भोजन में सुधार, रात्रि लाइट, गावों का सौंदर्यकरण, हर घर शौचालय, गांव में पुस्तकालय की व्यवस्था बच्चों को योग के प्रति जागरूक, वृक्षारोपण, स्वास्थ केंद को दायित्वपूर्ण बनाना, महिलाओं को कुटीर उद्योग से जोड़ना, सामुदायिक जगह को अतिक्रमण मुक्त बनाना, सामुदायिक बैठक हर पंद्रह दिनों में करना, कचरा प्रबंधन, तथा सभी को गरिमापूर्ण जीवन का अधिकार शामिल है। कमिटी का गठन हुए एक माह होने को हैं। इस दौरान महिता गांव तेजी से आदर्श ग्राम की ओर अग्रसर है,जिसमे ग्रामीणों का पूर्ण सहयोग मिल रहा है। साथ ही लोग इस नेचर विलेज के साथ जुड़ते चले जा रहे हैं। आज गुरुवार को नेचर विलेज से जुड़े हुए लोगों ने स्वच्छता अभियान चलाया इस दौरान पंचायत भवन और ग्रामीण गली की सफ़ाई की गई इसके पुर्व रोड और नाला अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।अभी जेसीबी से नाला का सफ़ाई कराया जा रहा है। मटिया बाज़ार को सौंदर्यीकरण किया जा रहा है,जिसमें हर दुकानदार का आर्थिक सहयोग है। किसान तक पटवन के लिए नहर का पानी पहुंचे इस और भी कार्य चल रहा है। अगला महीना से कुटीर उद्योग लगाने पे निर्णय लिया गया है। इसके अलावे सफाई अभियान के बाद नेचर विलेज के लोगों ने ग्रामीणों के साथ एक बैठक कर विकास के मुद्दों पे चर्चा की गई। यह प्रेरणा सीओ ने अन्ना हजारे से मिलकर ली। सर्व प्रथम इन्होंने अपने गांव सासाराम जिले के टंडवा गांव में शुरू की आज की तारीख में टंडवा गांव एक आदर्श ग्राम की श्रेणी में आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page