JAMUI HUNT / News Desk | उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश पर कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय द्वारा प्रतिनियुक्त निरीक्षक राजकीय संस्कृत कॉलेज भागलपुर के प्रोफेसर डॉ. प्रदीप कुमार झा द्वारा शनिवार को गिद्धौर स्थित श्री रावणेश्वर संस्कृत महाविद्यालय का औचक किया। निरीक्षण के डॉ. झा ने महाविद्यालय में शिक्षा के स्तर में बदलाव नयी शिक्षा गतिविधियों के माध्यम से शिक्षा मुहैया कराने सहित विधि व्यवस्था को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये। वहीं , महाविद्यालय परिसर में शौचालय की साफ सफाई, शुद्ध पेयजल की समुचित व्यवस्था देखकर संतुष्ट हुए। निरीक्षण के मौके पर महाविद्यालय में डॉ. झा ने चल रहे शास्त्री एवं उपशास्त्री की कक्षाओं में अध्ययनरत कक्षा में एक छात्र के भांति उपस्थित होकर शिक्षक द्वारा अध्ययन एवं अध्यापन कार्य का जायजा लिया व छात्र छात्राओं की शत प्रतिशत उपस्थिति पर पर खुशी जाहिर की। वहीं , उन्होंने महाविद्यालय में शिक्षा हित में बच्चों के उज्वल भविष्य को ले कई शिक्षा कौशल से जुड़े तकनीकों की जानकारी दी। उन्होंने छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि पढ़ाई में दिक्कत हो तो बेहिचक अपने शिक्षकों से जानकारी लें। इस मौके पर महाविद्यालय में शिक्षक एवं छात्र उपस्थित थे।